Explore

Search

December 8, 2025 4:15 am

तीन दिन से लापता श्रमिक की पानी की टंकी में मिली लाश

बिलासपुर। उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की दोपहर एक पानी से भरी टंकी में तीन दिन से लापता श्रमिक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।



सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि मंगला के महर्षि स्कूल रोड निवासी सतीश तिवारी (42) रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। बीते बुधवार की रात वह घर से निकले थे। रात करीब साढ़े एक बजे उन्होंने अपने मोबाइल फोन से परिवारजनों से बातचीत की थी। इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया और वह घर नहीं लौटे। गुरुवार की सुबह परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। लगातार संपर्क न होने पर शुक्रवार को परिजन सिविल लाइन थाने पहुंचे और गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी। शनिवार को उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास लोगों ने एक पानी से भरी टंकी में शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। इधर, सूचना मिलते ही सतीश के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कराया। प्रारंभिक जांच में शव पर किसी तरह के चोट या बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि सतीश नशे की हालत में पानी की टंकी में गिर गए होंगे, जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आ सकेगा। अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS