बिलासपुर। परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आए सेवानिवृत्त शिक्षक की यात्रा सड़क हादसे में थम गई। गुरुवार को हुए हादसे में उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि वे गंभीर रूप से घायल थे। शुक्रवार को अपोलो अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। एक ही परिवार से लगातार दो मौतों की खबर ने परिजनों और परिचितों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुठेली निवासी 67 वर्षीय रमेश तिवारी सेवानिवृत्त शिक्षक थे। गुरुवार को वे रिटायर्ड सीएमएचओ प्रमोद तिवारी के घर आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर आए थे। वे खुद कार चला रहे थे और उनके साथ पत्नी विद्या तिवारी, बहू मंजुला तिवारी और पोता सौम्या तिवारी सवार थे। कार जैसे ही भरनी स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास पहुंची, तभी सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित हो गया। कार सड़क से उतरकर मवेशियों को बचाते हुए पेड़ जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि फ्रंट सीट पर बैठीं विद्या तिवारी के सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चालक रमेश तिवारी, उनकी बहू और पोते को भी गंभीर चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अपोलो अस्पताल भिजवाया। यहां सभी का उपचार चल रहा था। शुक्रवार को इलाज के दौरान घायल शिक्षक रमेश तिवारी ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया है। दो दिनों में पति-पत्नी की मौत की खबर ने पूरे परिवार को शोक में डुबा दिया है।

प्रधान संपादक

