Explore

Search

September 6, 2025 11:13 pm

राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में राठौर समाज के होनहार छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानित

रायपुर। क्षत्रिय राठौर समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आगामी 14 सितम्बर 2025 को बिलासपुर स्थित स्व. लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर वर्ष 2025 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

समाज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस समारोह का उद्देश्य मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन करना और उन्हें शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल करने के लिए प्रेरित करना है। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के उन छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शैक्षणिक स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

आयोजन समिति ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अब भी अवसर का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए अपनी पूरी जानकारी एवं अंकसूची के साथ समिति के पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

• श्री दुर्गेश राठौर – 7000627284

• श्री चुलेश्वर राठौर – 9827113598

• श्री विवेक राठौर – 9098408975

• श्री प्रशांत सिंह – 9424263904

समिति का कहना है कि इस सम्मान समारोह के माध्यम से राठौर समाज के बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और वे शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी समाज व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS