बिलासपुर।कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की अगुवाई में 9 सितम्बर को बिलासपुर में आयोजित होने वाली वोट चोर–गद्दी छोड़ सभा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस संगठन सक्रिय हो गया है।
तैयारियों की समीक्षा और रणनीति तय करने के लिए 7 सितम्बर को विभिन्न इकाइयों की बैठकें होंगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक देवेंद्र यादव सभी बैठकों में मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे शहर महिला कांग्रेस कमेटी दोपहर 1 बजे पार्षद और पार्षद प्रत्याशियों दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सदस्यों तथा शाम 5 बजे युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की बैठक होगी।
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि बेलतरा ब्लॉक अध्यक्ष के अस्वस्थ होने के कारण उनके स्थान पर अनिल यादव और शहरी क्षेत्र में पार्षद मोहन श्रीवास जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

सभा की तैयारी को लेकर सेवादल महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई सहित सभी अनुषांगिक संगठन सक्रिय हैं। अध्यक्ष द्वय विजय केशरवानी और विजय पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा दिया गया नारा वोट चोर–गद्दी छोड़ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए है।
सभा स्थल ग्रीन गार्डन पुराना मीना बाजार मुंगेली नाका में मंच निर्माण और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी प्रदेश सचिव आशीष सिंह को दी गई है। सिंह ने शनिवार सुबह से ही अपनी टीम के साथ कार्यस्थल पर तैयारी शुरू कर दी।
सभा को सफल बनाने के लिए विधायक अटल श्रीवास्तव विधायक दिलीप लहरिया पूर्व विधायक रश्मि सिंह शैलेष पांडेय सियाराम कौशिक पूर्व महापौर रामशरण यादव पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक समेत कई वरिष्ठ नेता सक्रिय हैं।

प्रधान संपादक

