बलौदाबाजार-भाटापारा।एसपी आईपीएस भावना गुप्ता की पहल पर शनिवार को फेसबुक पेज पर खाकी टॉक्स कार्यक्रम का चौथा एपिसोड आयोजित किया गया। इस ऑनलाइन लाइव कार्यक्रम में साइबर एक्सपर्ट सुश्री मोनाली गुहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान दिया।
एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि खाकी टॉक्स का उद्देश्य आमजन और विशेष रूप से विद्यार्थियों को साइबर अपराध यातायात सुरक्षा महिला अपराध जैसे विषयों पर जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था की सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को जागरूक करने का भी दायित्व निभा रही है।
लाइव कार्यक्रम में सुश्री मोनाली गुहा ने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करने मजबूत पासवर्ड रखने संदिग्ध एप्लीकेशन डाउनलोड न करने और अनजानी वेबसाइट पर क्लिक करने से बचने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपना मोबाइल इस्तेमाल करने न दें।
कार्यक्रम में हजारों लोग जुड़े

जिनमें स्वामी आत्मानंद स्कूल सिमगा जवाहर नवोदय विद्यालय लवन और हाई स्कूल तरेंगा के विद्यार्थी प्रमुख रूप से शामिल रहे। दर्शकों ने एसपी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से नई पीढ़ी में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

खाकी टॉक्स के आगामी एपिसोड में यातायात जागरूकता बाल अपराध और महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर भी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा।

प्रधान संपादक

