Explore

Search

October 23, 2025 3:42 am

कलेक्टर ने किया कोटा ब्लॉक के गांवों का दौरा, योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा

बिलासपुर।बिलासपुर जिले के कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल ने शुक्रवार को कोटा ब्लॉक के आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की मैदानी प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने राशन दुकानों, स्वास्थ्य केंद्रों, छात्रावासों और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार कलेक्टर ने अपने दौरे की शुरुआत जोगीपुर गो अभ्यारण्य से की, जो मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर 184 एकड़ में विकसित किया जा रहा है। यहां बीमार और आवारा मवेशियों के लिए शेड पानी की टंकी और खाने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने संयुक्त संचालक पशुधन विकास विभाग को फेंसिंग कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने कल्मीटार में राशन वितरण व्यवस्था का जायजा लिया जहां ग्रामीणों ने संतोषजनक व्यवस्था की जानकारी दी। चपोरा गांव में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर कलेक्टर ने छात्राओं को प्रोटीनयुक्त आहार उपलब्ध कराने और हीमोग्लोबिन जांच करवाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कुरदर उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की आपूर्ति आवश्यकता अनुसार करने पर जोर दिया, ताकि स्टॉक की अधिकता से एक्सपायरी की स्थिति न बने। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकानों का भी निरीक्षण किया और पंचायत भवन में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

चौपाल में कलेक्टर ने महिलाओं से महतारी वंदन योजना की किश्तों की जानकारी ली और पीएम आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वीकृत 162 कार्यों में से सभी शीघ्र चालू हों। इस दौरान ग्रामीणों से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य शिविर और बच्चों के टीकाकरण संबंधी जानकारी भी ली गई।

निरीक्षण दौरे में सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, एसडीएम कोटा नितिन तिवारी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS