आबकारी की कार्रवाई पर सवाल रोज एक दो आरोपी और छोटी मोटी कार्रवाई ?टारगेट और दिखावे की कार्रवाई ,विस्तृत रिपोर्ट अगले अंक में ,ग्रामीणों की जुबानी
जांजगीर-चांपा।आबकारी विभाग ने जिले में अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8.8 बल्क लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब जब्त की है।
आबकारी आयुक्त आर.संगीता और कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर तथा प्रभारी सहायक आयुक्त नीलिमा दीघ्रस्कर के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में चांपा वृत्त के बसंतपुर निवासी कौशल पटेल के मकान से शराब बरामद की गई।
आबकारी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल मुख्य आरक्षक छेदी लाल लहरे एवं नगर सैनिक बबलू सिंह शामिल रहे।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

