Explore

Search

September 6, 2025 11:26 am

सियान चेतना अभियान पहुँचा अजयपुर गांव, ग्रामीणों को मिला सुरक्षा और समाज सुधार का संदेश

बिलासपुर।एसएसपी रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में बिलासपुर पुलिस ने स्वयं सिद्धा फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम अजयपुर नेवरा थाना कोटा में सियान चेतना जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया।

इस विशेष अभियान में पुलिस अधिकारियों और विशेषज्ञ वक्ताओं ने ग्रामीणों, सामाजिक संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को नशा मुक्ति सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और सामाजिक कुरीतियों जैसे गंभीर मुद्दों पर जागरूक किया।

अभियान के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा ने संबोधित करते हुए कहा सुरक्षित समाज के निर्माण में पुलिस और जनता की संयुक्त जिम्मेदारी है। इस प्रकार के अभियान से समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों का विशेष सम्मान किया गया। पुलिस प्रशासन और स्वयं सिद्धा फाउंडेशन की ओर से उन्हें सियान चेतना अभियान का प्रेरणास्रोत बताते हुए शॉल और साड़ी भेंट की गई।

पुलिस की मौजूदगी और नेतृत्व

इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग पुलिस टीम सहित जिला पंचायत सदस्य भारती माली स्वयं सिद्धा फाउंडेशन के अध्यक्ष चंचल सलूजा संरक्षक नवीन चंद्र दुबे ज्योति मिश्रा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

एएसपी झा ने कहा अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में कानून का पालन नशे से मुक्ति महिला एवं बाल सुरक्षा और सामाजिक एकता की भावना को मजबूत करना है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS