Explore

Search

December 11, 2025 2:56 am

Video: मवेशी को बचाने कार पेड़ से टकराई, महिला की मौत, तीन लोग गंभीर

बिलासपुर। सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहे रिटायर्ड शिक्षक, उनकी बहू और पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुठेली निवासी रमेश तिवारी (67) रिटायर्ड शिक्षक हैं। गुरुवार को वे अपने परिजनों के साथ बिलासपुर आ रहे थे। बताया जाता है कि रिटायर्ड सीएमएचओ प्रमोद तिवारी के घर पारिवारिक कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें शामिल होने वे अपनी कार से परिजनों को लेकर निकले थे। कार को खुद रमेश तिवारी चला रहे थे। दोपहर को जब वे भरनी स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास पहुंचे, उसी समय अचानक सड़क पर कुछ मवेशी बैठ गए। मवेशियों को बचाने की कोशिश में रमेश तिवारी ने कार को मोड़ा, लेकिन कार अनियंत्रित होकर सीधे सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

हादसे का जोरदार धमाका हुआ और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार की फ्रंट सीट पर बैठीं रमेश तिवारी की पत्नी विद्या तिवारी को सिर पर गंभीर चोटें आईं। हादसा इतना भीषण था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रमेश तिवारी, उनकी बहू मंजुला तिवारी और पोता सौम्या तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अपोलो अस्पताल भेजा। हादसे में घायल तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतका का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS