Explore

Search

January 26, 2026 12:14 pm

छत्तीसगढ़ के युवा फिल्म निर्माता निखिल सुंदरानी ने सतनाम भक्ति गीतों का किया फिल्मांकन

छत्तीसगढ़,सतनाम पंथ के भक्ति गीतों और चौका-पंथी संस्कृति को सहेजने और जन-जन तक पहुँचाने का कार्य लगातार कर रहे युवा फिल्म निर्माता निखिल सुंदरानी ने एक बार फिर नई पहल की है।

परम पूजनीय गुरु घासीदास बाबा की महिमा से जुड़े भक्ति एवं पंथी-चौका गीतों का रिकॉर्डिंग हाल ही में सतनाम भवन भिलाई में किया गया। इन गीतों को सुरों से सजाया है गायिका शांता सोनवानी ने जबकि कोरस में खिलेश्वरी बंजारे और धनेश्वरी बंजारे ने अपनी आवाज़ दी। संगीत संयोजन झुमका नारायण दास मांदर वादन हेमलता चंदेल और झांझ वादन ए-आर मिरचे ने किया।

इस रिकॉर्डिंग के अंतर्गत कुल आठ पंथी गीत तैयार किए गए हैं, जिन्हें भिलाई के ग्रामीण अंचलों की 25 बालिकाओं के समूह द्वारा प्रस्तुत कर फिल्माया जाएगा। इन गीतों का प्रसारण निखिल सुंदरानी के यूट्यूब चैनल सतनाम संदेश पर किया जाएगा।

गौरतलब है कि निखिल सुंदरानी बीते छह वर्षों से सतनाम समाज की सांस्कृतिक धरोहर को डिजिटल माध्यम से संरक्षित और प्रसारित कर रहे हैं। उनके चैनल पर अब तक पद्मश्री डॉ. उषा बारले, श्रीमती शांति चेलाक प्रतिमा बारले सहित सैकड़ों कलाकारों के भक्ति गीत पंथी भजन मंगल आरती और चौका गीत प्रसारित हो चुके हैं।

निखिल सुंदरानी ने बताया कि उन्हें सतनाम समाज के उपदेश और प्रेरणा अपने दादा मोहन सुंदरानी से मिली। दादा जी उन्हें हमेशा गिरौदपुरी, भंडारपूरी और अन्य सतनाम समाज के आयोजनों में साथ ले जाया करते थे। वहीं से गुरु घासीदास बाबा की भक्ति और सतनाम पंथ की संस्कृति को सहेजने का संकल्प मिला।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS