बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की पड़ोसी ने कथित रूप से डंडे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्राम निरतू निवासी कोमल खैरवार (40) का शव बुधवार रात नीम के पेड़ के पास खून से लथपथ अवस्था में मिला। मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान थे।
कोनी पुलिस ने घटना स्थल पर एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डीएसपी रशमीत कौर चावला ने बताया कि मृतक की पुत्री ने अपने बयान में खुलासा किया कि ग्राम के ही भरत उर्फ छोटू सोनी ने उसके पिता पर डंडे से हमला कर हत्या कर दी और फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक और आरोपी दोनों ने शराब का सेवन किया था और विवाद के बाद आरोपी ने हमला कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रधान संपादक

