Explore

Search

September 4, 2025 7:22 pm

हाईवे पर खड़े वाहनों और अवैध पार्किंग पर होगी कार्रवाई

बिलासपुर। जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस ने गुरुवार को नेशनल हाईवे और टोल प्लाजा प्रबंधन के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सड़क सुरक्षा के सभी पहलुओं पर गंभीर चर्चा हुई और जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों को सड़क पर खड़े वाहनों और अवैध पार्किंग पर कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए गए।


एएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि हाईवे पर अक्सर सामने आने वाली समस्याओं जैसे सड़क किनारे अवैध पार्किंग, आवारा पशु, अतिक्रमण और ब्लैक स्पॉट्स पर हादसों की रोकथाम के लिए टोल प्लाजा और एनएचआई की बैठक ली गई। इसमें यातायात पुलिस ने साफ किया कि हाईवे पर ढाबों और होटलों के सामने भारी वाहन खड़े नहीं होंगे। ऐसे संचालकों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है। केवल अधिकृत ढाबों के सामने निर्धारित समय तक ही वाहन खड़े रह सकेंगे, इसके लिए टोकन सिस्टम लागू करने की बात कही गई। वहीं, गैर-मान्यता प्राप्त और सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले ढाबों को बंद करने की कार्रवाई होगी। बैठक में कहा गया कि कई ढाबा संचालक सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, यदि किसी ढाबे से अवैध रूप से शराब की बिक्री होती पाई गई तो तत्काल रिपोर्ट कर कार्रवाई की जाएगी।

आवारा मवेशियों और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण
हाईवे पर सबसे बड़ी समस्या आवारा पशुओं की है। इसके समाधान के लिए पशु चिकित्सा विभाग को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। निर्देश दिया गया कि घायल पशुओं का त्वरित इलाज हो और उन्हें गौ-आश्रय स्थलों तक सुरक्षित पहुंचाया जाए। वहीं, मृत पशुओं को किनारे पर फेंकने वाले ग्रामीणों को समझाइश देने का निर्णय हुआ।

जागरूकता और सुरक्षा उपाय
बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी टोल प्लाजा पर नियमित रूप से यातायात नियमों से जुड़े संदेश प्रसारित होंगे। बीआरएस सिस्टम और होर्डिंग्स के जरिए मोटर व्हीकल एक्ट, जुर्माना सूची और दुर्घटना से बचाव के उपाय बताए जाएंगे। ब्लैक स्पॉट वाले क्षेत्रों में रेडियम युक्त बोर्ड और इंजीनियरिंग सुधारात्मक उपाय किए जाएंगे। नेशनल हाईवे प्रबंधन ने बताया कि उनके पास तीन एंबुलेंस, दो क्रेन और तीन पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध हैं। इनकी मदद से दुर्घटनाग्रस्त लोगों को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था होगी। साथ ही, पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। हाईवे पर रात्रि में अंधेरे स्थानों के लिए हाई मास्क लाइट सिस्टम रखने और खराब वाहनों के आसपास रेडियम युक्त कोन लगाने का निर्णय हुआ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS