बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सोन स्थित लीलागर नदी के खलखला घाट में करंट लगने से मछली पकड़ने गए एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जांच के बाद युवक के दो साथियों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सोन निवासी विजय पटेल (27) अपने दोस्त राजूराम पटेल और समेलाल यादव के साथ एक जून को मछली पकड़ने लीलागर नदी गया था। तीनों ने अवैध तरीके से बिजली कनेक्शन लेकर नदी में करंट छोड़कर मछली पकड़ने की योजना बनाई थी। राजूराम पटेल ने अपने घर के बिजली मीटर से तार खींचकर नदी में डाला। कुछ देर बाद पानी में भीगे हुए विजय को नदी किनारे एक पत्थर में बिजली का तार फंसा दिखाई दिया। साथियों ने उसे छूने से मना किया, लेकिन उसने अनदेखा कर दाहिने हाथ से तार पकड़ने की कोशिश की। जैसे ही उसने तार पकड़ा, तेज करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। साथी घबराकर तुरंत उसे बाहर निकाले, लेकिन तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। परिजन और ग्रामीण उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई। जांच के बाद पुलिस ने मृतक के दोनों साथियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

प्रधान संपादक

