बिलासपुर। कोनी क्षेत्र के ग्राम निरतू में मंगलवार की रात शराब पीने के बाद दोस्तों के बीच हुए विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। गांव के भरत सोनी ने अपने ही साथी कोमल खैरवार (40) के सिर पर लाठी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

सीएसपी आइपीएस गगन कुमार ने बताया कि रात लगभग आठ बजे सूचना मिली थी कि ग्राम निरतू में रहने वाले कोमल खैरवार का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा है। इस पर कोनी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव के उत्तरा मरावी, शैलेन्द्र मिश्रा, जितेन्द्र केंवट, सहोरन खैरवार, तईम खान और बीरबल कैवर्त से पूछताछ की। साथ ही मृतक की बेटी केशरी से भी घटना के संबंध में जानकारी ली गई। पूछताछ में सामने आया कि मंगलवार की शाम कोमल और उसका दोस्त भरत सोनी साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसके बाद दोनों गांव में नीम के पेड़ के नीचे बातें कर रहे थे। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में भरत ने लाठी उठाकर कोमल के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय कोमल की बेटी केशरी भी वहां पहुंच गई थी। उसने अपने बयान में पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। उसी के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित भरत को गिरफ्तार कर लिया। इधर बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

प्रधान संपादक

