बिलासपुर। तोरवा क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मंगलवार देर शाम दयालबंद स्थित होटल इंटरसिटी के सामने वाली गली में चल रहे खुशी स्पा सेंटर पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने छह युवतियों को हिरासत में लिया और मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी जब्त कीं। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि स्पा सेंटर का मैनेजर युवतियों को नौकरी का झांसा देकर यहां बुलाता था और बाद में उन्हें देह व्यापार में धकेल देता था।

सीएसपी कोतवाली आईपीएस गगन कुमार ने बताया कि उन्हें स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियों की सूचना मिली थी। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने दबिश दी। छापेमारी के दौरान स्पा में मौजूद छह युवतियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि मैनेजर गोल्डी ने उन्हें काम दिलाने के बहाने स्पा में बुलाया था। शुरुआत में उन्हें सामान्य काम का भरोसा दिलाया गया, लेकिन बाद में ज्यादा पैसे देने का लालच देकर देह व्यापार में धकेल दिया गया। युवतियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और इनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि पकड़ी गई सभी युवतियां दूसरे जिलों की रहने वाली हैं। वे काम की तलाश में बिलासपुर आई थीं और इसी दौरान मैनेजर गोल्डी से उनकी पहचान हुई। उसने उन्हें स्पा सेंटर में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। बाद में उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए उन्हें इस धंधे में उतार दिया गया।
फिलहाल पुलिस ने स्पा सेंटर सील कर दिया है और मैनेजर से पूछताछ जारी है। युवतियों के बयान और बरामद आपत्तिजनक सामग्री के आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।

प्रधान संपादक

