बिलासपुर।छत्तीसगढ़ कांग्रेस 9 सितम्बर को बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय जंगी प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एआईसीसी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट करेंगे। कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को एक अभियान के तहत आयोजित किया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदर्शन में राष्ट्रीय और प्रादेशिक पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस के विधायक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण व समर्थक शामिल होंगे। इससे पहले 5 सितम्बर को बिलासपुर कांग्रेस भवन में तैयारी बैठक होगी। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत एआईसीसी सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड तथा विधायक देवेंद्र यादव कांग्रेसजनों से चर्चा करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से बताया गया कि हाल ही में रायपुर में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सभा के बाद अब बिलासपुर को अगला केंद्र चुना गया है। बैठक में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष महंत ने जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे जिले के वरिष्ठ कांग्रेसजनों, किसानों, युवाओं और ग्रामीणों से व्यापक संपर्क कर अधिकतम संख्या में उपस्थिति सुनिश्चित करें।
बैठक में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की रणनीति ब्लॉक व मंडल स्तर पर कमेटियों के गठन, हाल के धरना-प्रदर्शनों के प्रतिवेदन और मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों की जांच पर भी चर्चा की गई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में डुप्लीकेट नाम फर्जी पते थोक में दर्ज मतदाता अमान्य तस्वीरें और फार्म-6 के दुरुपयोग जैसी अनियमितताएं हुईं। पार्टी ने सभी जिलों से अपने-अपने क्षेत्रों की मतदाता सूचियों की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी और शहर अध्यक्ष विजय पांडेय को 5 सितम्बर की बैठक की तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रधान संपादक

