कोटा। कोटा विधानसभा क्षेत्र के लिए राहत की खबर है। क्षेत्र की जर्जर सड़कों के मरम्मत, गौरव पथ और महतारी सदन निर्माण हेतु कुल 291 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव की मांग और लगातार प्रयासों के बाद लोक निर्माण विभाग ने कोटा क्षेत्र की 12 जर्जर सड़कों के मरम्मत के लिए 181 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। इन सड़कों में कोटा-अचानकमार मार्ग कोटा-लोरमी-पंडरिया मार्ग कोटा-बेलगहना मार्ग कोटा-अमाली-बिल्लीबंद-नवागांव मार्ग कोटा-नवागांव-सल्का-सेमरिया मार्ग बांसाझाल मार्ग श्रीपारा-परसदा मार्ग, श्रीपारा-नवागांव मार्ग, बेलगहना-बहेरामुड़ा मार्ग, केंदा पहुंच मार्ग खोंगसरा-आमागोहन मार्ग और अमने पहुंच मार्ग शामिल हैं।
अटल श्रीवास्तव ने कहा कि इन सड़कों के सुधार से क्षेत्रवासियों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।
इसके साथ ही कोटा विधायक की पहल पर ग्राम करगीकला और चपोरा में 30-30 लाख रुपए की लागत से महतारी सदन बनाए जाएंगे। वहीं, ग्राम कुसमुली शिवनगर में गौरव पथ निर्माण हेतु 50 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं।
विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि महतारी सदन बनने से महिलाओं को बैठक, सभा आयोजन और अन्य गतिविधियों के लिए उपयुक्त स्थान मिलेगा, जिससे वे और अधिक सशक्त होंगी। गौरव पथ निर्माण से ग्रामीणों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।
अटल श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि वे कोटा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित हैं और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे।

प्रधान संपादक

