Explore

Search

January 25, 2026 11:57 pm

एसईसीएल ने अगस्त में 102 आश्रितों को दी नौकरी

बिलासपुर।दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने महत्वपूर्ण पहल की है। अगस्त 2025 माह में कंपनी ने 102 आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए हैं।

जानकारी के अनुसार, इस दौरान सर्वाधिक 21-21 नियुक्तियाँ बैकुंठपुर और चिरमिरी क्षेत्रों में की गईं। वहीं अप्रैल 2025 से अब तक कुल 182 आश्रितों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है।

एसईसीएल प्रबंधन ने बताया कि आश्रितों के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। मानव संसाधन एवं सतर्कता विभागों के संयुक्त प्रयास से विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया गया है, ताकि आश्रितों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

एसईसीएल का कहना है कि आश्रितों के प्रति संवेदनशील रहते हुए त्वरित रोजगार उपलब्ध कराना उसकी प्राथमिकताओं में शामिल है और भविष्य में भी इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS