छत्तीसगढ़ ।एंटी करप्शन ब्यूरो एसीबी ने खैरागढ़ में जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष और हल्का पटवारी क्रमांक 42-43 मंडला के पटवारी धर्मेंद्र कांडे को 9,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी सूत्रों के अनुसार ग्राम डोकराभाठा निवासी किसान भागचंद करें ने शिकायत की थी कि पटवारी ने जमीन संबंधी पर्चा एवं फौती उठाने के नाम पर 10,000 रुपये की मांग की थी। किसान की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह पूरी रकम नहीं दे सका। इसके बावजूद कई बार अनुरोध करने पर भी काम नहीं होने पर किसान ने एसीबी से संपर्क किया।
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने बुधवार को जाल बिछाया। पूर्व निर्धारित योजना के तहत किसान को 9,000 रुपये देकर पटवारी के पास भेजा गया। जैसे ही पटवारी ने राशि स्वीकार की, टीम ने न्यायालय परिसर के सामने स्थित उसके अस्थायी कार्यालय से उसे गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे डीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गई और आरोपी को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ा गया। अधिकारियों का कहना है कि यह जिले में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम है।

प्रधान संपादक

