जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम जुरूडांड में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। बोलेरो वाहन की लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार से भीड़ में घुस जाने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 28 लोग घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर रोहित व्यास और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजने और उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस के अनुसार बोलेरो वाहन क्रमांक CG 15 CR 1429 का चालक सुखसागर वैष्णव 40 वर्ष निवासी कुदमुरा, थाना बगीचा शराब के नशे में वाहन चला रहा था। भीड़ में गाड़ी घुसाने से यह दर्दनाक हादसा हुआ।
क्या कहा एसएसपी ने
आप मृतकों की पहचान अरविंद केरकेट्टा 19 वर्ष विपिन प्रजापति 17 वर्ष और खिरोवती यादव 32 वर्ष सभी निवासी ग्राम जुरूडांड के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ BNS की धारा 281, 125(A) और 105 के तहत अपराध दर्ज कर बोलेरो वाहन जब्त कर लिया है। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि गणेश विसर्जन के दौरान वाहन चालक ने शराब के नशे में लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए यह दुर्घटना की है। आरोपी को गिरफ्तार कर विधि अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

प्रधान संपादक

