बिलासपुर। चकरभाठा क्षेत्र में सरकारी दुकान से खरीदी गई शराब पीने के बाद दो युवकों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बोतल में मकड़ी मिलने के बाद मामले ने गंभीर रूप ले लिया। दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि परिजन अब भी घर पर निजी स्तर पर उनका उपचार करा रहे हैं। फिलहाल दोनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

चकरभाठा क्षेत्र के अमेरी अकबरी निवासी बैरागी टंडन (34) गुरुवार को अपने मित्र के साथ किसी काम से दगौरी गए थे। वहां से दोनों ने सरकारी शराब दुकान से अंग्रेजी शराब खरीदी। दुकान से कुछ दूरी पर बैठकर दोनों ने शराब पीना शुरू किया। इसी दौरान बैरागी की नजर बोतल पर पड़ी, जिसमें मकड़ी नजर आई। तब तक वे और उनका मित्र काफी मात्रा में शराब पी चुके थे। बोतल में मकड़ी देखने के बाद उन्होंने तुरंत शराब फेंक दी, लेकिन कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। स्थिति गंभीर होती देख वे किसी तरह बिल्हा स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद दोनों को भर्ती कर इलाज शुरू किया। कई घंटों तक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य हुई और चिकित्सकों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। पीड़ित बैरागी टंडन ने बताया कि उन्होंने शराब सरकारी दुकान से खरीदी थी। उनका कहना है कि पैकेजिंग के दौरान बोतल में मकड़ी का जाना संभव नहीं है, बल्कि यह गड़बड़ी दुकान में ही हुई होगी। बैरागी ने आरोप लगाया कि दुकान के कर्मचारियों ने शराब में मिलावट की और इसी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत अधिकारियों से करने की बात भी कही है।

प्रधान संपादक




