बिलासपुर। आगामी गणेश उत्सव और गणेश विसर्जन को लेकर शहर की यातायात एवं कानून-व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सोमवार को गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एसएसपी ने समितियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सख्त चेतावनी भी जारी की।
एसएसपी सिंह ने कहा कि विसर्जन जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, नशे का सेवन या असामाजिक तत्वों की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी समितियों को कम से कम दस वॉलिंटियर नियुक्त करने होंगे जो ड्रेस कोड में रहकर यातायात पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करेंगे।

उन्होंने कहा कि डीजे और साउंड सिस्टम का उपयोग केवल निर्धारित ध्वनि स्तर पर ही किया जा सकेगा। उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। अश्लील व फूहड़ गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

एसएसपी ने यह भी कहा कि सभी पंडाल स्थलों पर यातायात नियमों से संबंधित फ्लेक्स, बैनर और सूचना-पटल लगाए जाएंगे ताकि आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके। साथ ही पंडाल में बिजली कनेक्शन सुरक्षित तरीके से लगाए जाएं और प्रमाणित इलेक्ट्रीशियन से जांच कराई जाए।

प्रशासन द्वारा तय किए गए मार्ग से ही विसर्जन जुलूस निकलेगा और किसी भी हालत में यातायात बाधित नहीं होने दिया जाएगा। गहरे पानी या तेज बहाव वाली जगहों पर किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
बैठक में एएसपी शहर राजेन्द्र जयसवाल, एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे डीएसपी निमितेश सिंह नगर निगम के अधिकारी, पुलिस अधिकारी और शहर की सभी गणेश उत्सव समितियों के सदस्य मौजूद रहे।

प्रधान संपादक




