बिलासपुर।बिल्हा विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और उसके नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति लगातार अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के दरभंगा में आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत माता को लेकर बिलो द बेल्ट टिप्पणी की जिसकी पूरे देश में निंदा हो रही है।
लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित पत्रकार वार्ता में कौशिक ने कहा लोकतांत्रिक परंपराओं में अपने विरोधियों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किसी भी देश में स्वीकार्य नहीं है। लेकिन कांग्रेस बार-बार इस मर्यादा को तोड़ रही है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी सोनिया गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को मौत का सौदागर कहने से इस तरह की राजनीति की शुरुआत हुई थी। कौशिक ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने हाल ही एक सभा में प्रधानमंत्री को तू कहकर संबोधित किया जबकि मोदी को देश की जनता ने लगातार तीसरी बार जनादेश देकर सर्वोच्च पद का दायित्व सौंपा है।
कौशिक ने कहा राहुल गांधी पहली बार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने हैं लेकिन जिस तरह की भाषा का वे चुनावी मंचों पर प्रयोग कर रहे हैं वह लोकतांत्रिक राजनीति की मर्यादा के विपरीत है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी से आने वाली पीढ़ी को गलत संदेश जा रहा है और राजनीति का स्तर लगातार गिर रहा है।
कौशिक ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल केवल मोदी-विरोध तक सीमित नहीं रहे बल्कि कई बार उन्होंने सेना न्यायपालिका और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर भी सवाल उठाकर देश में अविश्वास का वातावरण बनाने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद विपक्षी दल पाकिस्तान की भाषा बोलते नज़र आए हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगी दल राजनीति को इस स्तर तक गिराकर देश की नई पीढ़ी के सामने गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं कौशिक ने कहा।
पत्रकार वार्ता में राज्य अक्षय ऊर्जा अभिकरण के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी जिला ग्रामीण अध्यक्ष मोहित जायसवाल जिला शहर अध्यक्ष दीपक सिंह भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा सह प्रभारी दुर्गेश पांडे सोशल मीडिया संयोजक देवेश खत्री और मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र यादव उपस्थित रहे।

प्रधान संपादक




