Explore

Search

October 23, 2025 10:31 am

10 घंटे में सुलझा तखतपुर का अंधा कत्ल, एसएसपी रजनेश सिंह की तत्परता से पकड़े गए सभी आरोपी

जनता में भरोसा, अपराधियों में खौफ,10 घंटे में ही खुलासा,अवैध संबंध बने हत्या का कारण

बिलासपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निगारबंद में पाठबाबा मंदिर परिसर के पुजारी जागेश्वर पाठक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। यह वारदात 30 और 31 अगस्त की दरम्यानी रात हुई। सुबह परिजनों ने खून से लथपथ शव देख तत्काल पुलिस को सूचना दी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह स्वयं तखतपुर घटनास्थल पर पहुंचे। उनके निर्देश पर एफएसएल टीम डॉग स्क्वॉड और तखतपुर पुलिस मौके पर तैनात रही। एसएसपी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर एसीसीयू और विशेष टीम को आरोपी की तलाश में लगाया।

महज़ 10 घंटे में ही खुलासा

मामला बेहद पेचीदा था इसे सुलझाना इतना आसान नहीं था लेकिन एसएसपी रजनेश सिंह ने इसे अपनी प्राथमिकता में लिया। वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे सघन निरीक्षण किया और तत्काल एफएसएल टीम डॉग स्क्वॉड, एसीसीयू व थाना पुलिस को सटीक दिशा-निर्देश दिए। तकनीकी और मानवीय दोनों स्तर पर गहन जांच पड़ताल करनी पड़ी। लेकिन एसएसपी रजनेश सिंह की मेहनत लगातार मॉनिटरिंग और रणनीति ने इसे संभव बनाया।महज़ 10 घंटे के भीतर ही पुलिस के हाथ आरोपियों तक पहुँच गए हत्या में शामिल सभी पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया इसमें एक नाबालिग है,जबकि मुख्य आरोपी सुरेश धुरी को धमतरी पुलिस की मदद से पकड़ा गया।

अवैध संबंध बने हत्या का कारण

जांच में यह खुलासा हुआ है कि पुजारी की हत्या की वजह अवैध संबंध की रंजिश थी। इसी विवाद को लेकर पाँचों आरोपियों ने मिलकर जागेश्वर पाठक की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया।

जनता में भरोसा, अपराधियों में खौफ

पुलिस की तेज़ कार्रवाई और एसएसपी रजनेश सिंह की रणनीति ने इस अंधे कत्ल का राज बेहद कम समय में खोल दिया। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।सभी आरोपी को भी देर रात तक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया अब जल्द ही मामले की विवेचना पूरी कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है जिनकी पहचान इस प्रकार हुई है सुरेश धुरी पिता बंशीलाल 38 वर्ष, निवासी तखतपुर चूलघट रोड (मुख्य आरोपी) हेमकुमार धुरी, पिता हरिराम धुरी, उम्र 26 वर्ष, निवासी डढहा वार्ड 10 बोदरी, थाना चकरभाटा मुकेश धुरी, पिता चंद्रप्रकाश धुरी, उम्र 23 वर्ष, निवासी अमौरा, थाना जरहा गांव, जिला मुंगेली धनराज बंदे, पिता जवाहर लाल बंदे, उम्र 21 वर्ष, निवासी बनाक चौक, माता चौरा के पास सिरगिट्टी शामिल है ।

इनका रहा विशेष योगदान ,एसएसपी ने की सराहना

एएसपी ग्रामीण अर्चना झा एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय थाना तखतपुर पुलिस तथा एसीसीयू धमतरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसकी एसएसपी राजनेश सिंह ने सराहना की ।इनकी सक्रियता और लगातार दबिश के बाद दस घंटे के भीतर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS