बिलासपुर। जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निगारबंद में रविवार की रात मंदिर के एक पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने एफएसएल टीम डॉग स्क्वॉड और थाना पुलिस अधिकारियों के साथ स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और जांच के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही एसीसीयू व तखतपुर पुलिस टीम को आरोपी की तलाश में लगा दिया गया है।
एसएसपी का बयान
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा जिस तरीके से हत्या की गई है, उससे प्रतीत होता है कि इसमें गहरी रंजिश रही होगी। हालांकि अभी तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार ग्राम निगारबंद स्थित पाठबाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक की देर रात अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
तखतपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।इस संबंध में अपराध क्रमांक 486/2025, धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

प्रधान संपादक




