Explore

Search

October 23, 2025 6:57 am

ऑपरेशन आघात के तहत पुलिस ने पकड़ा अवैध गुटखा परिवहन, जीएसटी ने ठोका ट्रक मालिक पर 29.96 लाख का जुर्माना

जशपुर। ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस की सतर्कता एक बार फिर रंग लाई है। लोदाम थाना पुलिस द्वारा 4 अगस्त को पकड़े गए अवैध गुटखा परिवहन मामले में जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक मालिक पर 29 लाख 96 हजार 480 रुपये का जुर्माना ठोका है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि 4 अगस्त को नेशनल हाइवे 43 पर मंडी बैरियर में चेकिंग के दौरान एक लाल रंग का कंटेनर ट्रक  HR55AJ4755 पकड़ा गया था। ट्रक चालक ने पुलिस को बताया था कि वह रायपुर से बोकारो झारखंड डिटर्जेंट वाशिंग पाउडर लेकर जा रहा है और उसने उसके लिए एक रसीद भी प्रस्तुत की थी।

लेकिन जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें से 100 बोरी विमल गुटखा और 20 बोरी अवैध तंबाकू बरामद हुई। ट्रक चालक राशिद खान निवासी फिरोजपुर जिला महू हरियाणा माल के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने माल और वाहन को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 106 के तहत ज़ब्त कर प्रतिवेदन जीएसटी विभाग को भेजा था।

जांच पूरी करने के बाद जीएसटी विभाग ने अवैध परिवहन की पुष्टि की और ट्रक मालिक-चालक राशिद खान पर करीब 30 लाख रुपये का जुर्माना भरवाया।

इस कार्रवाई में थाना लोदाम प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे सहायक उप निरीक्षक सहबीर भगत आरक्षक महेश्वर यादव और हेमंत कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस लगातार जिले में अवैध गुटखा व तंबाकू उत्पादों के खिलाफ अभियान चला रही है। किसी भी हालत में इस अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS