Explore

Search

September 4, 2025 2:38 pm

Advertisement Carousel

मंदिर के पुजारी की हत्या, खून से सनी मिली लाश, चोरी की आशंका

बिलासपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसाकापा में रविवार की सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव के पाठ बाबा मंदिर में पूजा के लिए पहुंची मां ने अपने बेटे की खून से लथपथ लाश देखी तो चीख उठी। गांव वालों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस के अधिकारी गांव में पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं है।


इस संबंध में कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि परसाकापा में रहने वाले जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू(30) गांव के पाठबाबा मंदिर में पुजारी थे। जागेश्वर रात को हमेशा की तरह मंदिर में ही सोए थे। रविवार सुबह लगभग छह बजे उनकी मां पूजा के लिए मंदिर पहुंचीं, जहां बेटे का शव खून से सना पड़ा था। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर जुटे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। तखतपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि मंदिर में चोरी की नीयत से पहुंचे हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। संभावना है कि चोरी के दौरान पुजारी ने विरोध किया, जिसके चलते आरोपियों ने धारदार हथियार से उनके सिर और शरीर पर कई वार किए। गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल से एक जोड़ी चप्पल बरामद हुई है, जिसे आरोपी जल्दबाजी में छोड़कर भागे। ग्रामीणों से पहचान कराई गई, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। इससे स्पष्ट हो रहा है कि आरोपी गांव से बाहर का है। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि पुजारी जागेश्वर के पास दो मोबाइल थे।इसमें एक एंड्राइड और दूसरा की-पैड वाला मोबाइल था। वारदात के बाद दोनों मोबाइल गायब मिले हैं। पुलिस को संदेह है कि आरोपी हत्या के बाद मोबाइल लेकर फरार हुए हैं। ऐसे में मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल्स से पुलिस को सुराग मिलने की उम्मीद है।
फोरेंसिक और डाग स्क्वायड की टीम पहुंची मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, वहीं डॉग स्क्वायड की मदद से भी सुराग तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का कारण स्पष्ट नहीं बताया है, लेकिन चोरी और आपसी रंजिश दोनों ही पहलुओं पर जांच की जा रही है। गांव में वारदात के बाद से भय और आक्रोश का माहौल है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS