Explore

Search

October 23, 2025 10:17 pm

कार्यालय में 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया आबकारी उप निरीक्षक, एसीबी ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ । एसीबी आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शनिवार को रायगढ़ जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

मामले की शुरुआत 20 अगस्त 2025 को हुई जब धर्मजयगढ़ निवासी सुनीत टोप्पो ने एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि 19 अगस्त को उप निरीक्षक नारंग ने ग्राम पंडरी महुआ में उसके घर जाकर अवैध शराब बनाने का आरोप लगाया और उसकी मां से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए। इसके बाद कड़ी कार्यवाही से बचाने के नाम पर 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई।

शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई। शनिवार 30 अगस्त को शिकायतकर्ता को तय राशि लेकर खरसिया स्थित आबकारी कार्यालय भेजा गया जहां आरोपी संतोष नारंग ने जैसे ही 50 हजार रुपए की रिश्वत ली एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से पूरी राशि जब्त की गई।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS