छत्तीसगढ़ ।रायपुर रेंज पुलिस द्वारा नशे और अपराध पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन निश्चय के तहत गुरुवार को पांच जिलों में तड़के एकसाथ दबिश दी गई। इस दौरान बलौदाबाज़ार-भाटापारा जिले में सबसे बड़ी कार्रवाई दर्ज की गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बलौदाबाज़ार जिले में 44 स्थानों पर दबिश देकर 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें 24 आरोपी एनडीपीएस एक्ट तथा तीन आरोपी आबकारी एक्ट के तहत पकड़े गए। इसके अलावा जिले से नशे के प्रकरणों में फरार चल रहे 23 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। इनमें 9 के खिलाफ स्थायी वारंट और 14 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था। पुलिस ने जिले में 10 व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की है।
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ऑपरेशन निश्चय के दौरान रायपुर रेंज के पांच जिलों रायपुर धमतरी बलौदाबाज़ार-भाटापारा महासमुंद और गरियाबंद में कुल 203 स्थानों पर दबिश दी गई। अभियान में 100 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 70 आरोपी एनडीपीएस 20 आबकारी और 10 आरोपी आर्म्स एक्ट के तहत हैं। इसके अलावा 31 फरार आरोपियों के खिलाफ वारंट तामील की गई तथा 113 व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
इस दौरान की गई कार्रवाई में 16 किलोग्राम से अधिक गांजा 13 ग्राम हेरोइन 842 ट्रामाडोल कैप्सूल 100 नाइट्रो टेबलेट 90 इंजेक्शन 70 लीटर से अधिक शराब तथा धारदार हथियार जब्त किए गए।
रायपुर रेंज के आईजी आईपीएस अमरेश मिश्रा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य नशे और तस्करी से जुड़े अपराधियों पर निर्णायक कार्रवाई करना तथा अंतरजिला और अंतर्राज्यीय नेटवर्क को ध्वस्त करना है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की सघन कार्रवाई लगातार की जाएगी।

प्रधान संपादक

