बलौदाबाजार ।एसपी के निर्देश पर ऑनलाइन माध्यम से ऑर्डर कर मंगाए गए चाकुओं और अन्य धारदार हथियारों के खिलाफ बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए अब तक 24 चाकू एवं हथियार बरामद किए हैं।
एएसपी अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश में साइबर सेल की टीम ने अमेजॉन फ्लिपकार्ट मीशो आदि ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाए गए चाकुओं की जानकारी जुटाकर यह कार्रवाई की है ।
एएसपी सिंह ने बताया कि विभिन्न अवसरों पर यह देखा गया है कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग खासकर युवा वर्ग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर चाकू और धारदार हथियार के साथ फोटो और वीडियो अपलोड कर रहे हैं। कई मामलों में अपराधों में प्रयुक्त हथियार इन्हीं ऑनलाइन साइटों से मंगाए गए पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर अभियान चलाकर कर जब्त किए गए चाकुओं के संबंध मे जानकारी जुटाई गई जिसमे यह बाते सामने आई कि अधिकांश चाकू घरेलू उपयोग के लिए मंगाए गए थे लेकिन भविष्य में उनके दुरुपयोग की संभावना को देखते हुए कार्रवाई की गई है।

एएसपी सिंह ने बताया कि पहले भी 8 प्रकरणों में 15 व्यक्तियों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर उपलब्ध चाकू आकर्षक डिजाइन रंग और सस्ते दामों के कारण आसानी से खरीदे जाते हैं। ये पोर्टेबल और फोल्डेबल होने से इन्हें कैरी करना भी आसान होता है।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि अब तक चाकू मंगवाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कोई अन्य आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं पाया गया है।
एसपी ने की अपील

एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने आम ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन शॉपिंग साइट से इस प्रकार के धारदार हथियार न मंगाएं और न ही इन्हें अपने पास रखें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इसके साथ ही शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

प्रधान संपादक

