Explore

Search

October 23, 2025 1:50 pm

ऑपरेशन निश्चय में रायपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी

पाकिस्तान से सप्लाई, पंजाब के रास्ते छत्तीसगढ़ में फैला रहा था जाल

रायपुर। राजधानी पुलिस ने ऑपरेशन निश्चय के तहत ड्रग्स तस्करी के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए अंतर्राज्यीय सप्लायर रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब के रास्ते पाकिस्तान से हेरोइन (चिट्टा) मंगाकर रायपुर समेत कई जिलों में सप्लाई करता था।

रंगेहाथ पकड़ा गया

कबीरनगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर स्थित बंगाली होटल के पास से पुलिस ने आरोपी को दबोचा। उसके कब्जे से 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), कंट्री मेड पिस्टल और 82 जिंदा कारतूस बरामद हुए। बरामद सामान की कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है।

नेटवर्क पर बड़ी चोट

अब तक इस नेटवर्क से जुड़े 42 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने करीब 2 करोड़ 11 लाख रुपये की हेरोइन (चिट्टा) जब्त की है। सिंडिकेट को तोड़ने के लिए रायपुर, बिलासपुर और धमतरी सहित कई जिलों में कार्रवाई जारी है।

मां भी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी के साथ ही उसकी मां रानो ढिल्लन को भी थाना आमानाका प्रकरण में पकड़ा गया है। पुलिस ने अन्य आरोपियों – नौशाद खान, मोहम्मद खान और अरबाज खान को भी हिरासत में लिया है।

वर्चुअल नंबर और QR कोड से करता था डील

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पाकिस्तान से खेप मंगाकर स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटरों तक पहुंचाता था। पैमेंट के लिए ऑनलाइन QR कोड का इस्तेमाल किया जाता और सप्लाई की जानकारी व्हॉट्सएप कॉलिंग व लोकेशन शेयरिंग से दी जाती थी। पहचान छिपाने के लिए आरोपी खुद को पाबलो किंग के नाम से पेश करता था।

आईजी-एसएसपी ने दिए थे कड़े निर्देश

आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व कबीरनगर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। अधिकारियों का कहना है कि नशे के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS