बिलासपुर।भूमिहार ब्राह्मण समाज द्वारा समाज भवन सुकुवा तालाब के पास में आगामी 31 अगस्त रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विशाल निःशुल्क चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में शहर एवं अपोलो अस्पताल के प्रसिद्ध चिकित्सक अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे।
शिविर में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श दिए जाएंगे। प्रमुख रूप से डॉ. अभिराम शर्मा डॉ. अभय शर्मा डॉ. मनोज राय डॉ. रजनीश पाण्डेय डॉ. राजकुमार शर्मा डॉ. के.एन. चौधरी डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ.शीला शर्मा, डॉ. सुमन राय, डॉ. दीवाकर कुमार तथा डॉ. डी.डी. राय सहित अनेक विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे।
समाज के अध्यक्ष नवीन सिंह ने बताया कि इस शिविर की जानकारी ग्रामीणों तक पहुँचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और विशेषकर ग्राम महमंद एवं आसपास के क्षेत्रों से अधिकाधिक लोग शिविर का लाभ उठाएँ इसके लिए अपील की गई है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत महमंद के सरपंच, पंच तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
समाज के सचिव राजीव कुमार ने कहा कि समाज द्वारा हर वर्ष दो बार कमजोर वर्गों के हित में ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है।

प्रधान संपादक

