Explore

Search

September 6, 2025 10:29 pm

सड़क पर बैठे मवेशियों से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक की मौत, तीन घायल

बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र के पास देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार सड़क पर बैठे मवेशियों से टकराकर अनियंत्रित हो गई और चबुतरे से टकराते हुए पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार दो युवतियों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन अन्य का अस्पताल में इलाज जारी है। एक युवती की गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया है।

सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि घुरु निवासी रितेश श्रीवास अपने साथी जय यादव के साथ बुधवार की रात कार से कोटा की ओर जा रहा था। कार में उनके साथ दो युवतियां सरोज राज और रामेश्वरी मानिकपुरी भी थीं। जब उनकी कार सकरी थाने से कुछ दूर पहुंची तो अचानक सड़क पर बैठे मवेशियों से टकरा गई। टक्कर के बाद वाहन अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे बने चबुतरे से टकराया और फिर पेड़ से जा भिड़ा।

हादसे में चारों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद रितेश की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे अपोलो अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, सरोज राज को रायपुर रेफर किया गया है। जय यादव और रामेश्वरी की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

नशे में थे कार सवार
पुलिस जांच में सामने आया है कि कार में शराब की बोतलें मिली हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक और उसके साथी नशे में थे। पूछताछ में यह भी पता चला कि रात करीब एक बजे वे चारों कोटा की ओर घूमने जा रहे थे। नशे की वजह से सड़क पर बैठे मवेशी उन्हें दिखाई नहीं दिए और यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस का कहना है कि घायलों के इलाज के बाद उनके बयान दर्ज कर घटना की वास्तविक वजह स्पष्ट की जाएगी।

नौ महीने की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया
स्वजन ने बताया कि मृतक रितेश की शादी मात्र दो साल पहले हुई थी। उसकी एक नौ महीने की बेटी भी है। हादसे के बाद से परिजन सदमे में हैं। अचानक हुए इस हादसे ने न सिर्फ परिवार को तोड़कर रख दिया है, बल्कि मासूम बच्ची के सिर से पिता का साया भी उठ गया। रात को पुलिस ने ही परिवार को हादसे की जानकारी दी थी, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे। रितेश का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS