एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने कहा वायरल वीडियो को बेवजह सनसनीखेज न बनाये ,घटना लगभग 5 माह पुरानी
बलौदाबाजार-भाटापारा ।जिले के हसुवा गांव का एक वीडियो आज 29 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया व न्यूज़ चैनलों पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक को छत पर पिस्टल लहराते हुए देखा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बलौदाबाजार के पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने तत्काल संज्ञान लिया।
जांच में सामने आया कि यह घटना लगभग 5 माह पूर्व की है और वीडियो में दिख रहा युवक नाबालिग है। युवक के हाथ में दिखाई दे रही पिस्टल वास्तव में लाइटर नुमा खिलौना है।
एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर थाना गिधौरी पुलिस ने घटना के समय ही त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग की पहचान कर उसे व उसके परिजनों को थाने बुलाया था। परिजनों की उपस्थिति में बालक को आवश्यक समझाइश दी गई और उसके विरुद्ध विधि अनुसार कार्रवाई की गई थी।
एसपी गुप्ता ने दोहराया कि वायरल वीडियो को बेवजह सनसनीखेज न बनाया जाए क्योंकि यह न तो वर्तमान की घटना है और न ही इसमें असली हथियार का प्रयोग हुआ है ।

प्रधान संपादक

