Explore

Search

August 29, 2025 2:52 am

Advertisement Carousel

जांजगीर पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही खोज निकाला आठ वर्षीय बालक के अपहरणकर्ताओ को

एसपी विजय पांडेय ने टीम को दी शाबाशी ,10 लाख रुपये की फिरौती वसूलने की थी योजना

जांजगीर-चांपा।छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस ने मुलमुला थाना क्षेत्र से आठ वर्षीय बच्चे के अपहरण के मामले का 48 घंटे के भीतर खुलासा कर बालक को सुरक्षित बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय पाण्डेय ने बुधवार को बताया कि इस वारदात में बालक का चचेरा भाई राहुल टंडन शामिल था। उसने अपने दो साथियों प्रशांत कुमार मैना और उमेश दिवाकर उर्फ ननकी के साथ मिलकर 10 लाख रुपये की फिरौती वसूलने की योजना बनाई थी।

आरोपियों ने बालक के परिवार से जुड़े पुराने जमीन विवाद और पैसों के लालच में अपराध को अंजाम दिया। जांच के दौरान पुलिस और साइबर टीम ने करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और हजारों मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच की जिसके आधार पर आरोपियों तक पहुंचा गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो वाहन टेम्पो ट्रेक्स गामा सीजी-11 बीएन 0720 और टेम्पो ट्रेक्स सीजी-11 बीएच 3441 जब्त किए हैं।

इस मामले की जांच में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप मुलमुला थाना प्रभारी निरीक्षक पारस पटेल और साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक शामिल रहे ।इस कार्रवाई में उप निरीक्षक हेमलाल महिलगे प्रमोद महार प्रधान आरक्षक आर. बलबीर सिंह राजमणि द्विवेदी आरक्षक राजेन्द्र राठौर विवेक सिंह प्रआर मनोज तिग्गा गिरिश कश्यप श्रीकांत सिंह प्रदीप दुबे सहबाज खान माखन साहू और रोहित कहरा का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक पाण्डेय ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जांजगीर पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS