जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार दिनों में 25 गौवंशों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया है। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा और तस्करी में प्रयुक्त दो पिकअप व एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में गौ तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अब तक इस अभियान में 1,250 से अधिक गौवंश बरामद किए जा चुके हैं।
24 अगस्त को थाना लोदाम क्षेत्र में एक पिकअप वाहन क्रमांक JH01CG7279 से 14 गौवंश बरामद किए गए। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इसी थाना क्षेत्र में 27 अगस्त को एक स्कॉर्पियो JH10AQ1376 से चार गौवंश बरामद किए गए। वाहन को जब्त कर लिया गया है।
चौकी पंडरापाठ क्षेत्र में 24 अगस्त की रात एक पिकअप UP64BT5312 से पांच भैंस बरामद की गईं। वहीं चौकी करडेगा क्षेत्र में 26 अगस्त को ग्रामीणों की मदद से दो आरोपियों रविशंकर यादव और सोमारु कोरवा दोनों निवासी गोड़अम्बा को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो गौवंश बरामद हुए।सभी मामलों में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु परिरक्षण अधिनियम 1960 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

प्रधान संपादक

