बिलासपुर। तोरवा क्षेत्र के पुराना पावर हाउस के पास चोरों ने किराना दुकान का शटर उठाकर गल्ले में रखी नकदी पार कर दी। वारदात का खुलासा अगले दिन सुबह हुआ, जब दुकानदार के बेटे ने दुकान खोली। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने शिकायत पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

तोरवा के संतोषी माता मंदिर के पास रहने वाले धरमदास धमेचा (75) व्यवसायी हैं। उनका पुराना पावर हाउस के पास गणेश प्रोविजन स्टोर नाम से किराना दुकान है। हर दिन की तरह उन्होंने 26 अगस्त की रात करीब 11 बजे दुकान बंद कर ताला लगाया और घर चले गए थे। अगले दिन सुबह करीब नौ बजे उनका बेटा उमेश कुमार दुकान खोलने पहुंचा। दुकान पहुंचकर उसने देखा कि शटर टूटा हुआ और आधा उठा पड़ा है। अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान अस्त-व्यस्त था। उसने तुरंत घर जाकर अपने पिता को सूचना दी। दोनों जब दुकान पहुंचे और जांच की तो पाया कि कैश ड्राप में रखे करीब 12 हजार रुपये गायब हैं। इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया। उसमें दो युवक दुकान का शटर उठाकर अंदर घुसते और गल्ले से नकदी निकालते साफ दिखाई दे रहे हैं। वारदात की जानकारी मिलते ही धमेचा पिता-पुत्र तोरवा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, चोरों की तलाश जारी है।

प्रधान संपादक

