Explore

Search

December 7, 2025 6:29 pm

रिटायर्ड अधिकारी से ई-रिक्शा चालक ने नकदी छीनी, पुलिस कर रही तलाश

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के लोयला स्कूल रोड में सोमवार की शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। लोयला स्कूल रोड पर दवा लेने जा रहे एक रिटायर्ड अधिकारी के हाथ से ई-रिक्शा चालक ने 17 हजार रुपये छीन लिए और वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो दिन बाद मामला दर्ज किया है और अब आरोपी की तलाश की जा रही है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकिशोर नगर वीवीआईपी सिटी निवासी रामाधार साहू (85) रिटायर्ड अधिकारी हैं। सोमवार की शाम करीब छह बजे वे दवा लेने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान जब वे लोयला स्कूल रोड स्थित स्वर्ण कॉम्प्लेक्स के पास पहुंचे तो एक नीले रंग का ई-रिक्शा उनके पास आकर रुका। रिक्शा चालक ने बुजुर्ग से बातचीत करते हुए पूछा कि कौन-सी दवा लेनी है और उन्हें पर्ची दिखाने के लिए कहा। साथ ही वह बोला कि वह उन्हें सस्ती दवा दिलाने वाला मेडिकल स्टोर बता देगा। इस पर रामाधार साहू ने अपनी जेब से दवा की पर्ची निकाली। उसी समय उनकी जेब में रखे 17 हजार रुपये भी बाहर आ गए। मौका पाते ही चालक ने पर्ची देखने के बहाने बुजुर्ग के हाथ से पर्ची और रुपये झपट लिए और ई-रिक्शा स्टार्ट कर वहां से भाग निकला। हड़बड़ाए बुजुर्ग ने तत्काल ई-रिक्शा का नंबर नोट कर लिया और घर लौटकर इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद वे सरकंडा थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और दो दिन बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। अब ई-रिक्शा के नंबर के आधार पर पुलिस ने लुटेरे की तलाश शुरू कर दी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS