15 आरोपी गिरफ्तार, जिनमें 06 अपचारी बालक शामिल,आरोपियों से 08 चाकू, तलवार व धारदार हथियार जब्त
हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले भी पकड़े गए
शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
बलौदाबाजार। जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले चाकूबाजी और धारदार हथियार रखने वालों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी है। बदमाशों के खिलाफ एसपी भावना गुप्ता के कड़े रुख के बाद चलाए गए विशेष अभियान ने बदमाशों में खौफ पैदा कर दिया है। नतीजतन अगस्त महीने में ही 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार जब्त किए गए हैं। पुलिस की इस पहल ने न केवल अपराधियों को हतोत्साहित किया है, बल्कि आम नागरिकों में भी सुरक्षा का भरोसा मजबूत किया है।

एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चाकू, छुरी और तलवार जैसे हथियारों के साथ युवाओं की धरपकड़ लगातार की जा रही है। पिछले एक माह में पुलिस ने सात मामलों में छह नाबालिग को भी हिरासत में लिया है। इन सभी से आठ धारदार हथियार जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि कई आरोपी हथियार लेकर न केवल घूम रहे थे, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर अपने साथियों और आम जनता को डराने का प्रयास कर रहे थे। इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए साइबर सेल की तकनीकी टीम को भी सक्रिय किया गया है। टीम सोशल मीडिया पर नजर रख रही है और हथियारों के साथ पोस्ट करने वाले संदिग्ध युवकों की पहचान कर पुलिस के हवाले कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जिले में चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण विराम लगाना प्राथमिकता है और इसके लिए धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा।
एसपी ने कहा कानून से खिलावाड़ करने वालों की जगह जेल

एसपी भावना गुप्ता ने साफ कहा है कि जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। असामाजिक तत्वों और कानून तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध को पहले ही रोका जा सके। अपराधिक गतिविधियों में शामिल लाेगों को किसी भी स्थिति में बक्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

प्रधान संपादक

