एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने किया खुलासा
जशपुर। कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां बेटे ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शव के पास बैठकर गाना गाने लगा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की पहचान गुलाबाई के रूप में हुई है। रविवार की रात गुलाबाई घर पर थी, तभी उसका बेटा जीत राम यादव ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी की हरकतों ने सबको हैरान कर दिया।
वह खून से लथपथ मां के शव के पास बैठा गाना गा रहा था। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर कुनकुरी थाना प्रभारी टीम के साथ पहुंचे। आरोपी को पकड़ने के दौरान उसने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर काबू कर लिया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं लग रही। पूछताछ में भी वह गोलमोल बातें कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जीत राम का व्यवहार पहले से अजीब रहा है, लेकिन इस तरह की वारदात की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। घटना के बाद गांव में दहशत और मातम का माहौल है।

प्रधान संपादक

