Explore

Search

December 7, 2025 10:02 pm

नदी पार करते समय 12 वर्षीय बालक पानी में गिरा, तलाश जारी

बिलासपुर। पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम टांगर में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। करीब 12 वर्षीय बालक लीलागर नदी पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया। अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के ढाबाडीह का रहने वाला बालक सोमवार की सुबह करीब 11 बजे अपनी साइकिल से लीलागर नदी पर बने एनीकट को पार कर रहा था। एनीकट के ऊपर करीब एक फुट पानी बह रहा था। पानी की फिसलन और तेज बहाव के बीच अचानक साइकिल अनियंत्रित हो गई और बालक संतुलन खोकर सीधे नदी में गिर पड़ा। घटना को वहां मौजूद ग्रामीणों ने अपनी आंखों से देखा। तुरंत लोगों ने बालक को बचाने के लिए कोशिश शुरू कर दी और पानी में उतरकर खोजबीन भी की, लेकिन उसे बाहर नहीं निकाल पाए। इस दौरान ग्रामीणों ने उसकी साइकिल नदी से निकाल ली। इसके बाद घटना की जानकारी पचपेड़ी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया। थोड़ी ही देर बाद एसडीआरएफ की टीम भी टांगर गांव पहुंच गई। दोनों टीमों ने मिलकर कई घंटों तक बालक की तलाश की, लेकिन नदी का तेज बहाव और गहराई के कारण कोई सफलता नहीं मिल सकी। अंधेरा होने पर तलाशी अभियान को रोकना पड़ा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक बार फिर एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जाएगा। ग्रामीण भी बालक के मिलने की उम्मीद में पुलिस और बचाव दल की मदद कर रहे हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS