डीजीपी गौतम की जीरो टॉलरेंस नीति पर अमल, आईजी बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन में कार्रवाई
अब तक 235 प्रकरण दर्ज, 166 चाकू 32 तलवारें 48 अन्य धारदार हथियार और 4 कट्टा-रिवॉल्वर जब्त
बिलासपुर ।एसएसपी रजनेश सिंह की त्वरित कार्रवाई और आईजी रेंज संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन में पुलिस ने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को महज़ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।सभी आरोपी नशे की हालत में थे।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 अगस्त की रात हल्दीराम रेस्टोरेंट के सामने तितली चौक मार्ग पर शहडोल निवासी समीर यादव से पैसों की मांग को लेकर विवाद हुआ। पैसे न देने पर आरोपियों ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। सूचना मिलते ही एसएसपी सिंह ने विशेष टीम गठित कर दबिश दी और दो नाबालिगों सहित अमन सारथी (20) निवासी चिंगराजपारा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर बीएनएस और आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।
डीजीपी की जीरो टॉलरेंस नीति पर अमल

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीजीपी अरुण देव गौतम की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बिलासपुर पुलिस ने वर्ष 2025 में अब तक चाकूबाजी की 51 घटनाओं में आरोपियों को जेल भेजा है। आर्म्स एक्ट के तहत 235 प्रकरण दर्ज कर 166 चाकू, 32 तलवारें, 48 अन्य धारदार हथियार और चार कट्टा-रिवॉल्वर जब्त किए गए हैं।
क्या कहा आईजी रेंज ने

आईजी बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि एसएसपी और उनकी टीम ने जिस तत्परता से चाकूबाजी के आरोपियों को पकड़ा है वह अपराधियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि कानून से बचना संभव नहीं है। क्षेत्र में नशा और धारदार हथियारों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।
एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी नशे के आदी हैं और वारदात के समय भी नशे में थे। उन्होंने कहा कि आर्म्स एक्ट का उद्देश्य अवैध हथियारों के उपयोग और व्यापार पर रोक लगाकर समाज में सुरक्षा सुनिश्चित करना है। छह इंच से लंबे और दो इंच से चौड़े धारदार हथियार इस श्रेणी में आते हैं। ऐसे मामलों में बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज होता है।
एसएसपी सिंह ने बताया कि इस वर्ष बिलासपुर जिले में अब तक 51 चाकूबाजी की घटनाओं में आरोपियों को जेल भेजा गया है। आर्म्स एक्ट के तहत 235 प्रकरण दर्ज कर 166 चाकू, 32 तलवारें, 48 अन्य धारदार हथियार और चार कट्टा-रिवॉल्वर जब्त किए गए हैं।
एसएसपी ने जनता से की अपील और नशा करने वालो को दी चेतावनी
एसएसपी सिंह ने नशे की गिरफ्त में आने वाले युवाओं को चेतावनी दी जाती है कि यह राह सिर्फ बर्बादी और जेल की सलाखों तक ही ले जाती है।अगर तुरंत अपने नशे की आदत को छोड़कर अपनी इस लत का अस्पताल से उपचार नहीं कराया गया, तो पुलिस ऐसे व्यक्तियों के जीवन का अगला ठिकाना सीधा जेल बनाएगी।
एसएसपी सिंह ने कहा कि नशा और अवैध हथियार युवाओं को अपराध की ओर धकेलते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज को अपराध और नशा मुक्त बनाया जा सके।

प्रधान संपादक

