बलौदाबाजार। जिले में साइबर अपराधों से बचाव के लिए पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर सोमवार को ग्राम बरेली टुण्डरा, कोदवा और राजादेवरी स्थित स्कूलों में साइबर जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।

गिधौरी थाना राजादेवरी चौकी गिरौदपुरी और सहायता केंद्र निपनिया की पुलिस टीम ने छात्रों और ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचाव के तरीकों की जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि किसी भी तरह के लालचपूर्ण ऑफर में न फंसें अजनबी कॉल का जवाब न दें संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अपनी बैंक डिटेल किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के साथ साझा न करें।

पुलिस अधिकारियों ने यह भी समझाया कि अगर साइबर ठगी का शिकार हों तो तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं। बच्चों को इंस्टाग्राम फेसबुक और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सावधानी से उपयोग करने संदिग्ध वेबसाइट और एप्स से दूर रहने तथा अपने पासवर्ड सुरक्षित रखने की हिदायत दी गई।

एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि जिले में आमजन और युवाओं को साइबर अपराध से बचाने के लिए निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोग सतर्क रहें और सुरक्षित रह सकें।

प्रधान संपादक

