Explore

Search

October 23, 2025 1:44 pm

युवा निर्माता-निर्देशक निखिल सुंदरानी ने लोकगायिका हेमलता पटेल को दिलाई नई पहचान

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके युवा निर्माता-निर्देशक निखिल सुंदरानी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। बालोद जिले के ग्राम सिकोसा की वायरल लोकगायिका हेमलता पटेल को लेकर उन्होंने राजा भरथरी की जन्मकथा का निर्देशन किया, जिसकी शूटिंग और रिकॉर्डिंग सुंदरानी स्टूडियो में संपन्न हुई। यह प्रस्तुति यूट्यूब पर प्रसारित की गई और कुछ ही दिनों में पूरे देशभर में लोकप्रिय हो गई। इसी के साथ हेमलता पटेल का नाम तेजी से उभरता हुआ देखा गया और वे चर्चित गायिका बन गईं।

सिर्फ 6 वर्षों की अवधि में निखिल सुंदरानी ने ग्रामीण आंचल के अनेक कलाकारों को प्रोत्साहित कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। उनके निर्देशन और प्रोडक्शन के कारण कई कलाकारों ने सफलता की नई ऊंचाइयां छुई हैं।

गौरतलब है कि निखिल सुंदरानी अब तक तीज-त्यौहारों से जुड़े गीतों और भक्ति संगीत की अनगिनत कृतियां तैयार कर चुके हैं जो यूट्यूब पर लाखों दर्शकों का प्यार पा चुकी हैं। नए कलाकारों को मंच प्रदान करने और उन्हें लोकप्रिय बनाने में उनका योगदान उल्लेखनीय है।

वर्तमान में निखिल सुंदरानी के बैनर सुंदरानी प्रोडक्शन की अगली बड़ी प्रस्तुति मयारू भौजी भाग-2 है। इस फिल्म में निखिल स्वयं मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन, गीत और संगीत की जिम्मेदारी उत्तम तिवारी संभाल रहे हैं।

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे कम उम्र के सफल निर्माता-निर्देशक के रूप में निखिल सुंदरानी लगातार नई ऊंचाइयां छू रहे हैं और प्रदेश की कला-संस्कृति को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिला रहे हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS