Explore

Search

September 7, 2025 2:42 pm

बिलासपुर में मवेशियों को दुर्घटनाओं से बचाने रेडियम पट्टी बांधने का अभियान

एएसपी ट्रैफ़िक रामगोपाल ने बताया अब तक 10 हजार से अधिक मवेशियों को रेडियम पट्टी ,अभियान लगातार रहेगा जारी

बिलासपुर।सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस बिलासपुर ने नेशनल हाईवे और प्रमुख मार्गों पर घूमने वाले मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी बांधने का अभियान तेज कर दिया है। अब तक 10 हजार से अधिक मवेशियों को रेडियम पट्टी पहनाई जा चुकी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार ब्लैक स्पॉट वाले इलाकों और सड़कों के नजदीकी ग्रामों में विशेष अभियान चलाकर आम नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं और गौ सेवकों का सहयोग लिया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि बरसात के दिनों में मवेशी अक्सर सूखी और पक्की सड़कों पर बैठ जाते हैं। इससे वाहनों की तेज गति और अंधेरे में दृश्यता की कमी के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। रेडियम पट्टी के कारण वाहन चालक दूर से ही मवेशियों को देख सकेंगे और गति नियंत्रित कर पाएंगे।

यातायात पुलिस ने मवेशी मालिकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को खुला न छोड़ें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि सड़क पर विचरण करने वाले मवेशियों के कारण दुर्घटनाएं होने पर उनके मालिकों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।

अभियान में यातायात पुलिस कर्मियों के साथ बीट और हाइवे पेट्रोलिंग टीम, यातायात मित्र और आमजन भी सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS