छत्तीसगढ़ ।कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने मितानिन संघ द्वारा किए जा रहे हड़ताल का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री को मितानिनों के मांग को पूर्ण करने पत्र लिखा। कोटा विधायक ने कहा कि मितानिन संघ भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए वायदे को पूरा करने सविलियन करने तथा वेतन वृद्धि करने की मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। मितानिन स्वास्थ विभाग की प्रमुख एवं प्रथम अंग है जिनके द्वारा महिलाओं शिशुओं का देखभाल टीकाकरण समाज में जनजागरूकता लाना कुपोषण उन्मूलन कार्य सहित शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम भूमिका होता है, मितानिनों द्वारा वैश्विक महामारी कोविड 19 में भी अपने दायित्वों का पूर्णतः निर्वहन किया गया । मितानिनों के हड़ताल में होने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है। मितानिन संघ की मांग उचित है और यथा शीघ्र सरकार को घोषणा पत्र में किए गए घोषणा को पूर्ण करने सकारात्मक पहल किया जाना चाहिए।

प्रधान संपादक

