Explore

Search

October 23, 2025 5:41 pm

खुद को बताया मंगला का माफिया, चखना दुकान संचालक से मांगी रंगदारी

बिलासपुर। मंगला क्षेत्र में शराब दुकान के चखना सेंटर संचालक से रंगदारी मांगने और इन्कार करने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित संचालक ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिफरा के यदुनंदन नगर निवासी आकाश भट्टाचार्य मंगला स्थित शराब दुकान के आहाते में चखना सेंटर संचालित करते हैं। उनके नाम पर विभाग की ओर से लाइसेंस भी जारी किया गया है। आकाश भट्टाचार्य ने बताया कि शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वे दुकान में बैठे हुए थे। तभी क्षेत्र का आदतन बदमाश आसिफ खान वहां पहुंचा। उसने खुद को मंगला का माफिया बताते हुए उनसे एक हजार रुपये की मांग की। आसिफ ने धमकी दी कि दुकान चलाना है तो रोजाना एक हजार रुपये देना होगा। संचालक ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले भी उसने आसिफ को एक हजार रुपये दिए थे, लेकिन बार-बार रुपये मांगने से उन्होंने इस बार देने से इन्कार कर दिया। इतना सुनते ही बदमाश ने दुकान बंद कराने की धमकी देते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी और संचालक के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान आकाश भट्टाचार्य के गले में चोट आई। इसके अलावा आरोपी ने दुकान में तोड़फोड़ भी की। पीड़ित ने बताया कि आसिफ खान लगभग रोजाना दुकान में आकर रुपये मांगता है और डराने-धमकाने की कोशिश करता है। उसकी वजह से दुकान का संचालन प्रभावित हो रहा है। घटना के बाद घायल संचालक सीधे सिविल लाइन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जुर्म कायम किया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS