बिलासपुर।हसदेव एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18249 में मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले आरोपी को रेल सुरक्षा बल आरपीएफ बिलासपुर ने पकड़कर तोरवा पुलिस के सुपुर्द किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता बिलासपुर से अकलतरा की यात्रा कर रहा था। जब ट्रेन चुचहियापारा रेलवे ओवरब्रिज के पास धीमी गति से गुजर रही थी तभी एक अज्ञात युवक ने यात्री के हाथ पर डंडे से वार किया जिससे उसका मोबाइल गिर गया। आरोपी मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर तोरवा थाना में अपराध क्रमांक 361/2025 दर्ज किया गया, जिसे भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 304(2) के तहत विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ़ और सीआईबी टीम और बिलासपुर मंडल की टास्क टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रवीण यादव उर्फ नानचा निवासी शांति विहार थाना सिरगिट्टी को रेलवे क्षेत्र से पकड़ लिया गया। सख्ती से पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी से छीना गया मोबाइल कीमत लगभग 34,000 वीवो T-30 बरामद किया गया।
आरपीएफ द्वारा आरोपी और बरामद मोबाइल को तोरवा पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी को अपराध क्रमांक 361/2025 में संलग्न कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रधान संपादक

