Explore

Search

October 15, 2025 7:56 am

एसपी विजय पाण्डेय की सतर्कता से 40 लाख के बीमा फर्जीवाड़े का भंडाफोड़

सायबर टीम और पामगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुम युवक बिलासपुर से सकुशल बरामद

जांजगीर-चांपा ।पिता के कर्ज़ से परेशान युवक ने 40 लाख रुपये बीमा राशि हासिल करने के लिए खुद की झूठी मौत की कहानी रच दी थी। युवक का प्लान सफल होता उससे पहले ही पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय पाण्डेय के कुशल निर्देशन और सायबर टीम की सक्रियता से राज़फाश हो गया।

एसपी विजय पांडेय ने बताया कि घटना 19 अगस्त को सामने आई थी जब तनौद निवासी तिलकराम श्रीवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पुत्र कौशल श्रीवास घर से निकला और नदी किनारे उसकी बाइक जूते और मोबाइल मिले। इससे डूबने की आशंका जताई गई।

गंभीर मामले को देखते हुए एसपी विजय पाण्डेय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के साथ तत्काल जांच शुरू करवाई। सायबर टीम ने तकनीकी विश्लेषण में पाया कि युवक सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों से संपर्क में है।

जांच की कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने 23 अगस्त को बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र से युवक को सकुशल बरामद किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि पिता के कर्ज़ से मुक्ति पाने और बीमा की रकम हासिल करने के लिए उसने यह योजना बनाई थी।

एसपी विजय पाण्डेय ने कि सराहना पुलिस कर्मियों का बढ़ाया उत्साह 

एसपी पांडेय ने कहा कि पुलिस तकनीक और सतर्कता के दम पर हर झूठ का पर्दाफाश करने में सक्षम है। इस मामले में सायबर सेल और पामगढ़ पुलिस ने सराहनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि समाज को गुमराह करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS