अब तक रायपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से खुदरा मुल्य लगभग 01 करोड़ 58 लाख मुल्य के हेराईन(चिट्टा) को किया गया है जप्त
महिला के कब्जे से हेरोईन चिट्टा,दोपहिया वाहन एवं मोबाईल फोन जब्त ,अन्य आरोपियों की भी पतासाजी जारी
छत्तीसगढ़ ।रायपुर पुलिस ने हेरोइन चिट्टा का सिंडिकेट चलाने वाले गिरोह की एक अन्य महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला से 9.5 ग्राम हेरोइन एक दोपहिया वाहन और एक मोबाइल फोन जप्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के मुताबिक अब तक इस प्रकरण में छह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इससे पहले दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन एक दोपहिया वाहन और पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए थे। जप्त हेरोइन की खुदरा कीमत लगभग 57 लाख रुपये आंकी गई थी।
गिरफ्तार महिला की पहचान हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी निवासी वीरसावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर के रूप में हुई है। वह फरार आरोपी रूपिंदर उर्फ पिंदर के साथ मिलकर हेरोइन की बिक्री करती थी और लेन-देन का कार्य भी संभालती थी।

अब तक रायपुर पुलिस विभिन्न मामलों में कुल 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब एक करोड़ 58 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त कर चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह और पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि मामला थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 183/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21(बी) 21(सी), 29 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 111 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है।

प्रधान संपादक

